मुंबई, 29 दिसंबर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इस नयी सेवा की शुरुआत करेंगे. मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मध्य रेलवे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश में पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर एक समारोह को संबोधित करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आठ डिब्बों वाली जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे.
इसके अलावा मोदी विभिन्न शहरों के बीच दो अमृत भारत और पांच अन्य वंदे भारत ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे. उद्घाटन के समय 02705 जालना-मुंबई वंदे भारत ट्रेन अस्थायी रूप से मराठवाड़ा शहर से पूर्वाह्न 11 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 6:45 बजे मुंबई पहुंचेगी.
मध्य रेलवे की विज्ञप्ति के मुताबिक ट्रेन मुंबई पहुंचने से पहले पूर्वाह्न 11:55 बजे छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद), अपराह्न 1:44 बजे मनमाड जंक्शन, अपराह्न 2:44 बजे नासिक रोड, शाम 5.06 बजे कल्याण जंक्शन, शाम 5.28 बजे ठाणे और शाम 5.50 बजे दादर पर रुकेगी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि संसद सदस्य, विधायक, प्रभारी मंत्री, स्कूली बच्चे और आम जनता इन स्टेशन पर ट्रेन का स्वागत करेंगे. यह महाराष्ट्र की सातवीं वंदे भारत ट्रेन सेवा है, जिनमें से छह मध्य रेलवे नेटवर्क पर संचालित हैं.-
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)