देश की खबरें | हमारी सरकार की कोई योजना बंद नहीं करने की गारंटी दें प्रधानमंत्री मोदी: गहलोत

जयपुर, 27 सितंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य की जनता को यह गारंटी देनी चाहिए कि वह मौजूदा कांग्रेस सरकार की किसी योजना को बंद नहीं करेंगे और इसके बाद यहां आकर वोट मांगे।

इसके साथ ही गहलोत ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बार-बार राज्य के दौरों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जनता सब समझती है।

गहलोत जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मिशन 2030 के लिए जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री जी मैं आपसे आग्रह करता हूं कि अगली बार जब आप आएं तो... आप आजकल गारंटी देते हैं तो आप एक गारंटी दीजिए कि (आप की) सरकार आएगी तो हमारी (मौजूदा कांग्रेस) सरकार की कोई योजना बंद नहीं होगी, जो कानून बने हैं बने रहेंगे।'

गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा व पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करने जैसे फैसले किए हैं जिन्हें केंद्र सरकार क्यों नहीं कर रही जबकि केंद्र की जिम्मेदारी हमसे बड़ी होती है।

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी जी कहें कि (भाजपा की) सरकार आएगी तो राजस्थान में ओपीएस लागू रहेगी, कानून बनाए हमने वे लागू रहेंगे... मैंने जो स्कीमें लागू की वें लागू रहेंगी... यह प्रधानमंत्री मोदी को आकर कहना चाहिए। तब उनका अधिकार है यहां चुनाव प्रचार करने का।'

उन्होंने कहा,'आएंगे लच्छेदार बातें करेंगे, आप जानते हो मार्केटिंग के तो उस्ताद हैं वो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में मार्केटिंग के गुरु हैं, ये मैं कह सकता हूं। उनकी , उनकी शैली उनके बोलने का तरीका आप जानते हो क्या है।'

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)