VIDEO: PM मोदी की 5 देशों की यात्रा शुरू, घाना के लिए रवाना, 57 साल बाद अर्जेंटीना जाएंगे भारतीय पीएम, BRICS समिट में लेंगे हिस्सा
PM Modi | X

नयी दिल्ली, 2 जुलाई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील समेत पांच देशों की एक सप्ताह की यात्रा के लिए रवाना होते समय बुधवार को कहा कि भारत उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के तौर में ब्रिक्स को लेकर प्रतिबद्ध है. मोदी ने अपने प्रस्थान संबंधी बयान में कहा, ‘‘हम मिलकर एक अधिक शांतिपूर्ण, समतापूर्ण, न्यायसंगत, लोकतांत्रिक और संतुलित बहुध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत हैं.’’

मोदी ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने और ‘ग्लोबल साउथ’ के कई प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए पांच देशों की यात्रा कर रहे हैं. वह इस यात्रा के दौरान ब्राजील के अलावा घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया भी जाएंगे. यात्रा के पहले चरण में मोदी घाना जा रहे हैं. मोदी ने कहा कि घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के निमंत्रण पर वह बुधवार और बृहस्पतिवार को वहां होंगे. यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रधानमंत्री मोदी की घाना की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है. साथ ही, यह तीन दशकों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा होगी. ब्रिक्स उभरती हुई राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं का एक संगठन है. इसके घटक राष्ट्र ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं.