प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड के PM प्रयुत चान ओचा से COVID-19 संकट पर की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत और थाईलैंड कोविड-19 से उत्पन्न हुई चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करेंगे. मोदी ने कहा कि इन दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं. मोदी ने बातचीत के दौरान दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन और संबंधित शिखर सम्मेलनों में शामिल होने के लिए नवम्बर 2019 में बैंकाक की अपनी यात्रा को याद किया

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-Twitter BJP)

नई दिल्ली, 2 मई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि भारत (India) और थाईलैंड कोविड-19 (Covid-19) से उत्पन्न हुई चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करेंगे. मोदी ने कहा कि इन दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अच्छे मित्र थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा (Prayut Chan-o-cha) से बात की और महामारी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों वाले पड़ोसियों के रूप में, भारत और थाईलैंड इस मौजूदा संकट से उत्पन्न विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे." एक सरकारी बयान में कहा गया है कि बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने महामारी से प्रभावाशाली ढंग से निपटने के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक सहयोग के महत्व के बारे में बात की.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस के मौके पर दो गज दूरी के महत्व पर दिया जोर, अन्य मुद्दों पर की बातचीत

बयान के अनुसार उन्होंने थाईलैंड के प्रधानमंत्री को थाईलैंड की फार्मास्युटिकल आवश्यकताओं को पूरा करने संबंधी भारत की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया. नेताओं ने दोनों देशों के शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और नवप्रवर्तकों के बीच व्यापक सहयोग की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की. उन्होंने एक-दूसरे के क्षेत्र में मौजूद अपने नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही सुगमता की सराहना की और इस तरह के समर्थन को जारी रखने का वादा किया.

मोदी ने बातचीत के दौरान दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) और संबंधित शिखर सम्मेलनों में शामिल होने के लिए नवम्बर 2019 में बैंकाक की अपनी यात्रा को याद किया और थाईलैंड के शाही परिवार के सदस्यों और थाईलैंड के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\