प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी को जन्मदिन की बधाई दी
PM Narendra Modi | ANI

नयी दिल्ली, 5 जनवरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी को उनके 90वें जन्मदिन पर रविवार को बधाई दी और उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया.

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भाजपा के यशस्वी नेता आदरणीय डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी को उनके जन्मदिन पर बहुत-बहुत बधाई. वे पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत हैं." यह भी पढ़ें : Delhi to Meerut RRTS: पीएम मोदी आज करेंगे ‘नमो भारत’ कॉर‍िडोर के दिल्ली रूट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने कहा, "उनकी विद्वता, दीर्घकालिक अनुभव एवं राष्ट्रवादी विचार देश के लिए बेहद मूल्यवान हैं. मैं उनके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं." जोशी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष हैं और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री भी रहे चुके हैं. वर्तमान में वह भाजपा के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य हैं.