J&K Road Accident: प्रधानमंत्री मोदी ने डोडा हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया, मुआवजे की घोषणा की
PM Narendra Modi (Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 15 नवंबर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने जम्मू एवं कश्मीर के डोडा में एक सड़क हादसे में लोगों की मौत पर बुधवार को शोक जताया और प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा गया, ‘‘जम्मू एवं कश्मीर के डोडा में हुई दुर्घटना के कारण लोगों की मृत्यु से पीड़ा हुई है. मेरी संवेदनाएं अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारजनों के साथ हैं.

मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’ पीएमओ ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी तथा घायलों को 50,000 रुपये दिये जाएंगे. यह भी पढ़ें :J&K Road Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में भीषण हादसा, गहरी खाई में गिरी बस, 33 यात्रियों की मौत

डोडा जिले में बुधवार को यात्रियों को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसलकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि बस में लगभग 40 यात्री थे और वह बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फुट नीचे खाई में गिर गई.