शिमला, 3 मार्च : हिमाचल प्रदेश में हाल के हुए राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस के खिलाफ मतदान करने वाले दो निर्दलीय विधायकों ने कहा है कि निर्दलीय विधायकों एवं उनके परिवारों के व्यवसायों को निशाना बनाकर दबाव बनाने की रणनीति एक व्यर्थ कोशिश है और इससे सरकार नहीं बच पाएगी. यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi on PM Modi: राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- पीएम मोदी ‘हवाई चप्पल’ वालों को जहाज की यात्रा का सपना दिखा, रेलवे को भी उनसे दूर करते जा रहे हैं
नालागढ़ से निर्दलीय विधायक के.एल. ठाकुर ने रविवार को ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री इस स्तर तक गिर गए हैं और हिमाचल प्रदेश में इस तरह की राजनीति कभी नहीं देखी गई.’’