विदेश की खबरें | राष्ट्रपति चुनाव : जो बाइडन ने एरिजोना में दर्ज की जीत

वाशिंगटन, 13 नवम्बर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अरिजोना में जीत दर्ज कर ली है।

अमेरिका के प्रमुख मीडिया घरानों ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

यह भी पढ़े | कोरोनावायरस से बेहाल पाकिस्तान: पेशावर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की COVID-19 से मौत.

‘सीएनएन’ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि डेमोक्रेट बाइडन ने रिपब्लिकन के लंबे समय से गढ़ रहे एरिजोना में जीत दर्ज कर ली है।

एरिजोना में डेमोक्रेट ने 1996 से जीत दर्ज नहीं की थी।

यह भी पढ़े | ट्रंप चुनाव अभियान के सहालकार कोरोनावायरस से संक्रमित हुए.

बाइडन ने इसके साथ ही 290 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ हासिल कर लिए हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन उम्मीदावार डोनाल्ड ट्रंप अभी तक 217 के आंकड़े पर ही पहुंच पाए हैं।

अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे, जिनमें बाइडन को विजेता घोषित किया जा चुका है। नॉर्थ कैरोलाइना और जॉर्जिया में अभी तक परिणाम घोषित नहीं किए गए, वहां दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है।

ट्रंप ने हालांकि अपनी हार स्वीकार नहीं की है और लगातार वह चुनाव में धोखाधड़ी के आरोप लगा रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)