वाशिगटन, 13 नवंबर: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के चुनाव अभियान के सलाहकार कोरी लेवांडोव्स्की (Corey Lovandovski) कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को ये जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि लेवांडोव्स्की कब कोरोनावायरस से संक्रमित हुए. लेकिन वो 3 नवंबर की रात को चुनाव के दिन व्हाइट हाउस (White House) की पार्टी में शामिल थे.
द न्यूयॉर्क टाइम्स (New York Times) ने बताया कि लेवांडोव्स्की को लगता है कि वो फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में पिछले कई दिनों तक रहने के दौरान इस बीमारी से संक्रमित हुए होंगे.
व्हाइट हाउस में चुनाव के दिन हुई पार्टी में भाग लेने वाले लोगों में व्हाइट हाउस के प्रमुख मार्क मीडोज (Mike Midos), आवास और शहरी विकास सचिव बेन कार्सन (Ben Carson), और व्हाइट हाउस के राजनीतिक निदेशक ब्रायन जैक (Bryan Jack) शामिल थे. ये सभी वायरस से संक्रमित हैं.