Ram Nath Kovind Birthday Wishes: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जन्मदिन पर उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने बधाई दी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फोटो- ट्विटर एएनआई.)

नयी दिल्ली, 1 अक्टूबर : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) शुक्रवार को 76 वर्ष के हो गए. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविंद के जन्मदिन पर उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना की. एक अक्टूबर, 1945 को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में परौंख गांव में कोविंद का जन्म हुआ था. उन्होंने 25 जुलाई, 2017 को देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. नायडू ने ट्वीट किया, “भारत के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को आज उनके जन्मदिन पर मेरी हार्दिक बधाई. वह अपनी सादगी, उच्च नैतिकता और उल्लेखनीय दृष्टि के लिए जाने जाते हैं.

मेरी कामना है कि उन्हें अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और राष्ट्र की सेवा कई और वर्षों तक करने का आशीर्वाद मिले.” प्रधानमंत्री मोदी ने भी राष्ट्रपति के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी और कहा कि समाज के गरीब और वंचित वर्गों को सशक्त बनाने पर उनका ध्यान देना अनुकरणीय है. यह भी पढ़ें : Delhi: नवरात्री-दुर्गा पूजा के लिए 15 अक्टूबर तक खुले सभी धार्मिक स्थल, DDMA ने आयोजकों और दिल्ली पुलिस को दिए ये निर्देश

मोदी ने ट्वीट किया, “राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की बधाई. उन्होंने अपने विनम्र व्यक्तित्व के कारण पूरे देश को अपना मुरीद बना लिया है. समाज के गरीब और वंचित वर्गों को सशक्त बनाने पर उनका ध्यान अनुकरणीय है. वह एक लंबा और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें.”