भुवनेश्वर, 31 दिसंबर त्रिनिदाद एवं टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू आठ से 10 जनवरी तक भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले 18वें प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी। एक आधिकारिक बयान से यह जानकारी मिली।
बयान में कहा गया है कि प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने के अलावा कंगालू कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी, जिसमें चांदका में गोदीबारी सरकारी स्कूल के छात्रों के साथ बातचीत भी शामिल है।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस विशाल कार्यक्रम में देश-विदेश से करीब 7,000 मेहमान शामिल होंगे। इनमें सात देशों के 200 से अधिक विदेशी पत्रकार और ‘व्लॉगर’ भी शामिल हैं।
इस आयोजन को ओडिशा की कला और संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का एक अवसर बताते हुए माझी ने कहा कि मेहमानों को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।
बयान में कहा गया है कि मेहमानों को भुवनेश्वर, कोणार्क, पुरी और कटक के 31 आकर्षक स्थलों पर पर्यटन के लिए ले जाया जाएगा जिनकी सहायता के लिए ‘गाइड’ भी होंगे और विभिन्न स्थानों पर उनके लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)