नयी दिल्ली, 12 जनवरी राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को देशवासियों को फसल कटाई के त्योहारों की शुभकामनाएं दी और कहा कि देशभर में अलग-अलग रूपों में मनाये जाने वाले ये त्योहार सामाजिक सौहार्द, एकता और भाईचारे को मजबूत करते हैं।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार राष्ट्रपति ने लोहड़ी, मकर संक्रांति, माघ बिहू और पोंगल (जो क्रमशः 13, 14 और 15 जनवरी को मनाये जाते हैं) की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति ने अपने एक संदेश में कहा, ‘‘लोहड़ी, मकर संक्रांति, माघ बिहू और पोंगल के शुभ अवसर पर, मैं देश और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।’’
उन्होंने कहा कि ये पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत के जीवंत स्वरूप होने के साथ-साथ अनेकता में एकता के प्रतीक भी हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इन अवसरों पर, हम पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और दान संबंधी एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में संलग्न होते हैं। देशभर में अलग-अलग रूपों में मनाये जाने वाले ये त्योहार सामाजिक सौहार्द, एकता और भाईचारे को मजबूत करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि कृषि से जुड़े ये पर्व पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देते हैं।
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘इन त्योहारों को मनाकर हम अपने किसानों की मेहनत को भी सम्मान देते हैं। मेरी कामना है कि इन त्योहारों के माध्यम से प्रेम और सद्भाव की भावना बढ़े तथा देश में शांति तथा समृद्धि का और अधिक विस्तार हो।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)