देश की खबरें | राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने साबले और गोस्वामी को बधाई दी

नयी दिल्ली, छह अगस्त राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पैदल चाल और स्टीपलचेस में पदक जीतने वाले एथलीट प्रियंका गोस्वामी और अविनाश साबले को बधाई दी है।

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया ,‘‘ प्रियंका गोस्वामी को राष्ट्रमंडल खेलों में पैदल चाल में रजत पदक जीतने पर बधाई । पैदलचाल में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर आपने उपलब्धियों के एक नये अध्याय की शुरूआत की है । आपकी उपलब्धि से लाखों युवाओं खासकर लड़कियों को प्रेरणा मिलेगी ।’’

उन्होंने साबले के लिये लिखा ,‘‘ अविनाश साबले को स्टीपलचेस में रजत पदक जीतने पर बधाई । आप लगातार अपने प्रदर्शन का स्तर ऊपर ले जा रहे हैं जो आपकी सफलता का प्रेरक पहलू है । भविष्य के लिये शुभकामनायें ।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया ,‘‘ पैदल चाल चैम्पियन प्रियंका गोस्वामी को रजत पदक जीतने पर बधाई । उन्होंने इस पदक से अनेक युवाओं को इस खेल को अपनाने के लिये प्रेरित किया है । उम्मीद है कि भविष्य में भी वह सफलता की नयी ऊंचाइयों को छूती रहेंगी ।’’

उन्होंने साबले के लिये लिखा ,‘‘ अविनाश साबले बेहतरीन युवा प्रतिभा है । मुझे खुशी है कि उन्होंने 3000 मीटर स्टीपलचेस में रजत पदक जीता ।’’

उन्होंने हाल ही में साबले से हुई बातचीत का वीडियो साझा करते हुए लिखा ,‘‘ उनसे बातचीत साझा कर रहा हूं जिसमें उन्होने सेना से अपने नाते के बारे में और कई चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के बारे में कहा । उनकी जीवनयात्रा काफी प्रेरक है ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)