COVID-19 Vaccine: कोविड-19 टीकाकरण के लिए हरियाणा में तैयारियां तेज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

चंडीगढ़: कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों के बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा सरकार ने उन स्वास्थ्य कर्मियों का पंजीकरण करना शुरू कर दिया है जिन्हें पहले चरण में टीका दिया जाएगा. कोरोना वायरस टीके की आपूर्ति पर निगरानी रखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्थापित किये गए डिजिटल मंच ‘को विन’ पर अब तक सरकारी और निजी क्षेत्र के 1.9 लाख से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों का डेटा डाला जा चुका है.

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि विभाग ने “पहले ही 1,800 टीकाकरण स्थलों की पहचान कर ली है और टीका देने की प्रक्रिया के लिए 5,000 से ज्यादा कर्मियों को चिह्नित किया गया है.”

उन्होंने एक वक्तव्य में कहा, “इसके अलावा हर जिले तक टीका पहुंचे यह सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास 22 टीकाकरण वैन हैं जिनसे राज्यभर में टीके पहुंचाए जाएंगे.” अधिकारी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने टीकाकरण के लिए विस्तृत योजना बनाई है.  कोल्ड स्टोरेज की उपलब्धता पर अधिकारी ने कहा कि राज्य में पर्याप्त संख्या में कोल्ड चेन स्पेस है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)