देश की खबरें | राजस्थान में कई जगह मानसून पूर्व की बारिश, तापमान में गिरावट

जयपुर, 15 जून राजस्थान के कई इलाकों में मानसून पूर्व की बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है और लोगों को कई दिन की प्रचंड गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आंधी-बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में भी जारी रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को दिन में राज्य में कहीं कहीं बादल गरजने के साथ हल्की बारिश हुई। राजधानी जयपुर में भी शाम को मौसम बदल गया और बूंदाबांदी होने लगी।

मौसम में बदलाव से राज्य में तापमान में गिरावट आई है। रविवार को अधिकतम तापमान चुरू में 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान गंगानगर में 40.0 डिग्री रहा।

मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में आंधी-बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने तथा 20 जून से बारिश की तीव्रता क्षेत्र में और बढ़ने की पूरी संभावना है। 20 और 21 जून को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।

इसी तरह, आंधी-बारिश के असर से आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री और गिरावट होगी तथा लू से राहत मिलेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)