खेल की खबरें | प्रणवी, दीक्षा ने चेक लेडीज ओपन के कट में जगह लगभग पक्की की

बेरॉन (चेक गणराज्य), 22 जून प्रणवी उर्स और दीक्षा डागर ने टिप्सपोर्ट चेक लेडीज ओपन गोल्फ के कट में जगह पक्की कर ली, जबकि अन्य चार भारतीयों खिलाड़ियों का संघर्ष जारी है।

प्राणवी संयुक्त 17वें और दीक्षा संयुक्त 47वें पायदान पर है। अभी दूसरे दौर का खेल जारी है।

पहले दौर में 71 का कार्ड खेलने वाली प्राणवी ने दूसरे दौर में बोगी रहित 69 का कार्ड खेला। उनका कुल स्कोर चार अंडर 140 है।

दीक्षा ने इस दौरान पार 72 का कार्ड खेला और उनका कुल स्कोर एक अंडर 143 है।

वाणी कपूर दूसरे दौर में आठ होल के बाद कुल चार अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 17वें, अवनि प्रशांत 12वें होल के बाद तीन अंडर के कुल स्कोर के साथ संयुक्त 29वें स्थान पर है।

रिदिमा दिलावरी, त्वेसा मलिक का दूसरे दौर का खेल भी पूरा नहीं हुआ है। दोनों खिलाड़ी संयुक्त 37वें स्थान पर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)