कुमामोतो (जापान), 13 नवंबर भारत के नंबर एक खिलाड़ी एच एस प्रणय कमर की चोट के बाद वापसी कर रहे हैं जबकि लक्ष्य सेन मंगलवार से शुरू हो रहे जापान मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट में अपनी लय हासिल करने की कोशिश में होंगे ।
प्रणय ने कमर की चोट के कारण डेनमार्क और फ्रेंच ओपन से नाम वापिस ले लिया था । हांगझोउ में पिछले महीने एशियाई खेलों के दौरान ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाले प्रणय को इस चोट ने काफी परेशान किया था ।
चार सप्ताह बाद लौट रहे प्रणय का सामना पहले दौर में गैर वरीय हांगकांग के ली चियुक युइ से होगा ।
प्रणय ने पीटीआई से कहा ,‘‘ मैं ज्यादा आगे की नहीं सोच रहा । चोट अब पहले से बेहतर है और मैने अभ्यास शुरू कर दिया है । हमें कार्यभार प्रबंधन करना होगा जो सबसे बड़ी चुनौती है ।’’
प्रणय अगर पहले दो दौर में चुनौती से पार पा लेते हैं तो उनका सामना क्वार्टर फाइनल में एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग से हो सकता है ।
टूर्नामेंट से सेन और किदाम्बी श्रीकांत को रैंकिंग अंक बनाने का मौका मिलेगा क्योंकि ओलंपिक क्वालीफिकेशन अवधि एक मई से शुरू हो चुका है और अगले साल 28 अप्रैल तक चलेगा ।
दुनिया के शीर्ष 16 खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करेंगे ।
विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज प्रणय ओलंपिक क्वालीफिकेशन ब्रेकेट में हैं जबकि सेन 17वें और श्रीकांत 23वें स्थान पर हैं ।
राष्ट्रमंडल खेल 2022 चैम्पियन सेन जुलाई में कनाडा ओपन जीतने के बाद से खराब फॉर्म में हैं । वह पिछले चार टूर्नामेंटों में पहले दौर से बाहर हो गए ।
उनका सामना पहले दौर में तीसरी वरीयता प्राप्त कोडाइ नाराओका से होगा । सेन ने जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स में उसे हराया था ।
श्रीकांत पहले दौर में क्वालीफायर से खेलेंगे । प्रियांशु राजावत का सामना चीनी ताइपै के लिन चुन यि से होगा ।
दो बार ओलंपिक पदक जीत चुकी पी वी सिंधू महिला वर्ग में अकेली भारतीय हैं । वह पहले दौर में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से खेलेगी जिसके खिलाफ उसका 6 . 1 का रिकॉर्ड है ।
भारत के सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को पुरूष युगल में शीर्ष वरीयता मिली है । उनका सामना चीनी ताइपै के इलु चिंग याओ और यांग पो हान से होगा ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)