विदेश की खबरें | पूर्वी तुर्की में 5.2 की तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

तुर्की के आपदा एवं आपात प्रबंधन निदेशालय (एएफएडी) ने कहा कि रिक्टर पैमाने पर 5.2 की तीव्रता का यह भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजकर दो मिनट पर मालात्या प्रांत के पुतुर्ज शहर में महसूस किया गया।

इसका केंद्र धरती से 6.7 किलोमीटर नीचे बताया गया है।

मालात्या गवर्नर अयादिन बरुस ने सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलू से कहा, ‘‘हमें अभी तक कोई नकारात्मक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। हमारी टीम क्षेत्र में भूकंप के प्रभावों की समीक्षा कर रही है।’’

पर्यावरण एवं शहरीकरण मंत्री मूरत कुरुम ने ट्वीट किया कि तुर्की सरकार स्थिति पर नजर बनाये हुए है।

जनवरी 2020 में एलाजिग प्रांत में भी 6.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये थे, जिसकी वजह से 41 लोगों की जान चली गयी थी और 1600 से अधिक लोग घायल हुए थे। वर्ष 1999 में तुर्की के पश्चिमोत्तर हिस्से में आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 17 हजार लोग मारे गये थे।

एपी सुरेश माधव

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)