जरुरी जानकारी | बिजली खपत इस जनवरी में करीब 6 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली, तीन फरवरी देश में बिजली खपत इस साल जनवरी में छह प्रतिशत बढ़कर तीन महीने के उच्चतम स्तर 111.43 अरब यूनिट पर पहुंच गयी। यह आर्थिक गतिविधियों में तेजी का संकेत देता है।

आधिकारिक आंकड़े के अनुसार पिछले साल जनवरी में बिजली खपत 105.15 अरब यूनिट थी।

इसके अलावा जनवरी 2021 में बिजली की अधिकतम मांग करीब 11 प्रतिशत बढ़कर 1,89,640 मेगावाट पहुंच गयी जे पिछले साल जनवरी में 1,70,970 मेगावाट थी। इस वर्ष तीस जनवरी को बिजली की अधिकतम मांग बढ़कर 1,89,640 मेगावाट पहुंची थी।

छह महीने के बाद बिजली खपत में पिछले साल सितंबर और अक्टूबर में क्रमश: 4.5 प्रतिशत और 11.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

नवंबर 2020 में बिजली खपत की वृद्धि धीमी पड़कर 3.12 प्रतिशत रही। इसका मुख्य कारण जाड़े का जल्दी आना था। दिसंबर में बिजली खपत में करीब पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई।

विशेषज्ञों के अनुसार जनवरी में बिजली खपत में करीब छह प्रतिशत की वृद्धि और अधिकतम मांग बढ़कर 1,89,640 पहुंचना इस बात का सबूत है कि ज्यादातर आर्थिक गतिविधियां अब महामारी के पूर्व स्तर पर आ गयी हैं।

उन्हें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में बिजली मांग में वृद्धि मजबूत और स्थिर रहेगी।

बिजली मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार पिछले साल जनवरी में बिजली की अधिक मांग 1,70,970 मेगावाट रही। यानी इसमें इस साल जनवरी में करीब 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये मार्च के आखिर में ‘लॉकडाउन’ की घोषणा की थी। उसके कारण अप्रैल से आर्थिक गतिविधियां बाधित होने से बिजली मांग में गिरावट आयी।

इससे लगातार पांच महीने अप्रैल से अगस्त तक बिजली की मांग प्रभावित रही।

मांग में सितंबर के बाद सुधार आया। अधिकतम मांग में सितंबर में 1.7 प्रतिशत, अक्टूबर में 3.4 प्रतिशत, नवंबर में 3.5 प्रतिशत और दिसंबर में 7.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)