Porsche Car Accident: पोर्श कार हादसे में कार में सवार अन्य लोगों के रक्त नमूने भी लिए गए

पुणे के चर्चित पोर्श कार हादसे के बाद कार चला रहे 17 वर्षीय किशोर के अलावा उसमें सवार तीन और लोगों के रक्त के नमूने भी एकत्र किए गए थे.

Pune Car Accident Accused Car (Photo Credits ANI)

पुणे, 30 मई : पुणे के चर्चित पोर्श कार हादसे के बाद कार चला रहे 17 वर्षीय किशोर के अलावा उसमें सवार तीन और लोगों के रक्त के नमूने भी एकत्र किए गए थे. पूरे प्रकरण की जांच की जानकारी रखने वाले एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह बात बताई. इस कार हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो इंजीनियरों की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि रक्त नमूना एकत्र करने के दौरान ससून सरकारी अस्पताल में किशोर के माता-पिता भी मौजूद थे.

इससे पहले दिन में पुलिस ने यहां अदालत को बताया कि किशोर के रक्त के नमूने को एक महिला के नमूने से बदल दिया गया था जिसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि 19 मई को जब सरकारी अस्पताल में नमूने लिए जा रहे थे, तो किशोर के माता-पिता वहां मौजूद थे, क्योंकि वहां मौजूद होना अनिवार्य है. यह भी पढ़ें : Pune Porsche Car Accident Case: पुणे में दो लोगों को कार से कुचलनेवले नाबालिग के पिता को कोर्ट लाते समय लोगों ने फेंकी पुलिस वैन पर स्याही -( Watch Video )

उन्होंने बताया, ‘‘हादसे के बाद (यरवदा) पुलिस थाना ने किशोर, उसके साथ कार में बैठे उसके दो दोस्तों और (परिवार के) कार चालक को रक्त के नमूने देने के लिए ससून जनरल अस्पताल भेजा था. इन नमूनों में से किशोर के रक्त के नमूने की अदला-बदली कर दी गई. अन्य तीन के नमूनों में भी शराब का अंश नहीं मिला.’’ कथित तौर पर यह दिखाने के लिए किशोर के खून के नमूने बदले गए थे कि उसने शराब नहीं पी रखी थी. अधिकारी ने कहा, ‘‘हम यह भी जांच कर रहे हैं कि उनके नतीजे भी नकारात्मक कैसे आए.’’

Share Now

\