UP: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा- उत्तर प्रदेश में ‘लोकप्रिय सरकार’ का गठन हुआ है
सीएम योगी (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव (Uttar Pradesh Legislative Council Elections) से पहले स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों (Uttar Pradesh Legislative Council Elections) और जिला पंचायत सदस्यों (Jila Panchayat Members) को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बृहस्पतिवार को कहा कि 25 प्रतिशत सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘लोकप्रिय सरकार’ का गठन हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं जीत के लिए आप सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद करता हूं.’’ UP: सीएम योगी बोले- आगामी 100 दिनों में 10 हजार से अधिक युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बीडीसी सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों के साथ संवाद स्थापित करते हुए यह बातें कहीं. उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यालय में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश विधान परिषद के मौजूदा चुनावों में हमारे पच्चीस प्रतिशत उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। 27 (36 में से) सीटों पर चुनाव हो रहा है.’’

समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘इस कार्यक्रम के शुरू होने से पहले सपा ने रोड़ेबाजी करने की कोशिश की. वे जानते हैं कि अगर हमारे पंचायत प्रतिनिधि जागरूक हो गए तो भ्रष्टाचार और 'गुंडागर्दी' नहीं होगी और उस दृष्टि से, उन्होंने कार्यक्रम को रोकने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश की. हालांकि, मैं भारत के चुनाव आयोग का आभारी हूं कि उसने मुझे आपसे बात करने का अवसर दिया है.’’

आदित्यनाथ ने कहा कि स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद चुनावों के बाद, "आपके प्रतिनिधि वहां (विधान परिषद में) होंगे." विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद, भाजपा राज्य विधान परिषद की 36 सीटों में से अधिकांश पर जीत हासिल करने की कोशिश में है, जिसके लिए नौ अप्रैल को द्विवार्षिक चुनाव होंगे.

उत्तर प्रदेश के उच्च सदन की 36 सीटें 35 स्थानीय अधिकारियों के निर्वाचन क्षेत्रों में फैली हुई हैं, जहां पहले दो अलग-अलग तारीखों पर मतदान का कार्यक्रम था, लेकिन अब यह 9 अप्रैल को एकसाथ आयोजित किया जाएगा और 12 अप्रैल को मतगणना होगी. इस चुनाव में मतदाता ग्राम प्रधान, ब्लॉक विकास परिषदों के सदस्य और अध्यक्ष, जिला पंचायत के सदस्य और अध्यक्ष, शहरी क्षेत्रों में नगर पार्षद हैं। इसके अलावा विधायक और सांसद भी मतदाता हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)