लुधियाना, 26 जुलाई ‘ पुत्त जट्टा दें’, ‘ ट्रक बल्लिया’ , ‘बदला जट्टी दा’ और ‘ ऊंचा दर बाबा नानक दा’ जैसे लोकप्रिय पंजाबी गीतों के गायक सुरिंदर शिंदा का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया उन्होंने, लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अंतिम सांस ली उनकी उम्र करीब 65 वर्ष थी.यह भी पढ़े: Punjabi Singer Surinder Shinda Passes Away: पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा ने 64 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, "जट जियोना मोरह," "ट्रक बिलिया" जैसे गानों के लिए थे मशहूर
उनके निधन की पर गायकों, राजनेताओं सहित कई लोगों ने दुख व्यक्त किया पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट में लिखा, ''प्रसिद्ध गायक सुरिंदर शिंदा जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ 'पंजाब की आवाज' हमेशा के लिए खामोश हो गई शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "महान पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा के प्रशंसकों और परिवार के प्रति गहरी संवेदना.
पंजाबी संगीत में उनका योगदान अमूल्य है उनकी आवाज अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली थी दुनिया भर में उनके लाखों प्रशंसक शिंदा जी को याद करेंगे उनकी आत्मा को शांति मिले गायक और अभिनेता हरभजन मान ने भी शिंदा के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि पंजाबी संगीत को अपूर्णीय क्षति हुई है उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ पंजाबी लोक गायकी के एक सुनहरे युग का अंत!’’
शिंदा के परिवार में उनका एक बेटा मनिंदर शिंदा है और वह भी संगीतकार है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)