चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के टीआरएस से संबंधों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज
प्रशांत किशोर (Photo Credits : FB)

हैदराबाद, 26 अप्रैल : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) के साथ उनकी दो दिनों तक हुई बातचीत को लेकर राज्य की राजनीति में सोमवार को हलचल देखने को मिली. तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सूत्रों ने कहा कि सत्तारूढ़ टीआरएस प्रशांत किशोर के साथ नहीं, बल्कि कंपनी आई-पैक के साथ काम करेगी.

उन्होंने दावा किया कि चुनावी रणनीतिकार किशोर ने खुद को आई-पैक से अलग कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, आई-पैक देशभर में कई दलों के साथ काम कर रही है. इस घटनाक्रम ने भाजपा को कांग्रेस और टीआरएस, दोनों पर ही निशाना साधने का मौका दे दिया है. यह भी पढ़ें : UP में मुख्यमंत्री योगी ने बिजली कटौती पर जताई नाराजगी

भाजपा के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण ने दावा किया कि दोनों दलों की 'दोहरी नीति' बेनकाब हो गई है. तेलंगाना में भाजपा के प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने कहा कि अब यह लगभग आधिकारिक हो गया है कि टीआरएस और कांग्रेस अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव पूर्व गठबंधन करेंगे.