जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस की राजनीतिक मामलों की समिति ने की बैठक
फारूक अब्दुल्ला (Photo Credits:ANI)

श्रीनगर, 29 अगस्त: नेशनल कॉन्फ्रेंस की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक शनिवार को शुरू हुई. पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के केंद्र के फैसले के बाद पार्टी की निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई की यह पहली बैठक है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक नेता ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की अध्यक्षता में पार्टी के मुख्यालय नवा-ए-सुबह में पीएसी की बैठक शुरू हुई.

उन्होंने कहा कि पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला तथा महासचिव अली मोहम्मद सागर समेत अन्य वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद थे. उन्होंने बताया कि पीएसी में शामिल जम्मू क्षेत्र के नेता वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में शामिल हुए. पिछले साल अगस्त में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के केंद्र के फैसले के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस की राजनीतिक मामलों की समिति की यह पहली बैठक है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन के सुचारू कामकाज के लिए नियम किए जारी

पिछले सप्ताह फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने यहां अपने गुपकार आवास पर तीन दिनों में पार्टी के विभिन्न नेताओं के साथ मुलाकात की थी. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने उन नेताओं से मुलाकात की जिन्हें पिछले एक साल से हिरासत में रखा गया था और पार्टी ने उनकी हिरासत को अदालत में चुनौती दी थी. हालांकि, सरकार ने अदालत में कहा था कि उन नेताओं को हिरासत में नहीं रखा गया था और वे कहीं भी जाने के लिए आजाद थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)