रांची, 10 अगस्त झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा कि वह 2025 में कलाकारों को प्रोत्साहन देने और आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से एक बड़ी नीति पेश करने की योजना बना रहे हैं।
उन्होंने यह घोषणा ‘आदिवासी महोत्सव-2024’ के समापन समारोह के दौरान की। सोरेन का आज जन्मदिन भी है।
जेल चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मारक पार्क-सह-संग्रहालय में आयोजित दो दिवसीय महोत्सव में आदिवासी समुदाय की समृद्ध कला, संस्कृति और परंपराओं पर प्रकाश डाला गया।
सोरेन ने इस बात पर जोर दिया कि खेल और संस्कृति उनकी सरकार की मुख्य प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने स्टेडियम के निर्माण, पंचायत स्तर पर खेल के मैदानों के विकास और स्थानीय प्रतियोगिताओं के आयोजन जैसी हाल की पहलों का उल्लेख किया। उन्होंने खिलाड़ियों को दिए जाने वाले पुरस्कारों और वित्तीय सहायता का भी उल्लेख किया।
संस्कृति को संरक्षित करने के लिए समर्पित कलाकारों की आर्थिक स्थिति से संबंधित चिंताओं पर सोरेन ने वादा किया कि नयी नीति यह सुनिश्चित करेगी कि वे अपनी कला और धरोहर को सम्मान के साथ प्रदर्शित कर सकें।
इस महोत्सव में मिजोरम, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, त्रिपुरा और छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के आदिवासी कलाकारों ने प्रस्तुति दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)