कोलकाता: मध्य कोलकाता (Kolkata) के पार्क सर्कस (Park Circus) इलाके में शुक्रवार दोपहर बांग्लादेश उप-उच्चायोग (Bangladesh Deputy High Commission) के सामने एक पुलिसकर्मी ने कथित रूप से गोलीबारी (Firing) की, जिससे एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. West Bengal: पश्चिम बंगाल के बदुरिया में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, 3 गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने अपनी राइफल से गोलीबारी की और दोपहिया वाहन के पीछे बैठी महिला को गोली लग गई, जिसके बाद वह वाहन से गिर गई. अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी के चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पुलिसकर्मी ने कुछ देर गोलीबारी करने के बाद अपने सिर पर गोली मार ली. घटना का प्रत्यक्षदर्शी होने का दावा करने वाले बबलू शेख ने कहा, ''पूरी घटना करीब पांच मिनट तक चली.'' घटना के कुछ मिनट बाद भारी संख्या में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और शवों को ले गए. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)