देश की खबरें | चाकू से हमले में पुलिसकर्मी घायल, दो लोग गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ठाणे, दो अगस्त महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में चाकू से हमला करके 52 वर्षीय पुलिसकर्मी को घायल करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार की है और आरोपियों को रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े | महादेव से प्रार्थना है की आपको जल्द से जल्द स्वस्थ करें: गिरिराज सिंह : 2 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

ठाणे पुलिस की प्रवक्ता सुखदा नारकर ने बताया, ‘‘भोईवाड़ा थाने में तैनात पुलिसकर्मी प्रफुल दलवी शनिवार को बकरीद के अवसर पर बंदोबस्त ड्यूटी पर थे। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि भंडारी कंपाउंड इलाके में दो लोग एक व्यक्ति को पीट रहे हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘दलवी तुरंत मौके पर पहुंचे और सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए। पुलिसकर्मी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।’’

यह भी पढ़े | Unlock 3.0 Guidelines: असम सरकार ने अनलॉक 3.0 को लेकर जारी की गाइडलाइंस, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद.

शनिवार को घटना के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने रविवार सुबह उन्हें येउर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)