झज्जर/अंबाला,एक अक्टूबर हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को झज्जर और अंबाला में भाजपा और जजपा नेताओं के कार्यक्रमों का विरोध करने पहुंचे किसानों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की।
झज्जर में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने अवरोधकों को पार कर उस स्थान पर जाने की कोशिश की, जहां उपमुख्यमंत्री एवं जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला का एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए आने का कार्यक्रम था।
यह समारोह स्थल झज्जर में एक सरकारी महाविद्यालय था।
पुलिस ने कहा कि उसने समारोह स्थल के करीब पहुंच चुके प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की, प्रर्दानकारियों में कुछ ने अवरोधकों को पार कर अंदर जाने की कोशिश की थी।
झज्जर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं उपायुक्त कानून व्यवस्था को संभालने के लिए मौके पर पहुंच गये।
अंबाला जिले में भी पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की। किसानों ने उस स्थल का मार्ग अवरूद्ध कर दिया था, जहां भाजपा नेताओं की एक बैठक होनी थी।
जैसे ही यह सूचना किसानों को मिली कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओ पी धनखड़ और अंबाला के सांसद आर एल कटारिया पार्टी की बैठक के लिए आयेंगे, वे वहां बड़ी संख्या में पहुंचने लगे। किसान धरने पर बैठ गये और उन्होंने सड़क अवरूद्ध कर दिया।
पुलिस ने बताया कि उसने प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की।
बृहस्पतिवार को करनाल के इंद्री में भी किसानों ने ऐसा ही किया था।
केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी किसान हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के कार्यक्रमों में बाधा पहुंचाने की लगातार कोशिश करते रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)