देश की खबरें | पुलिस ने गुरुग्राम से दो 'अपहृत' लड़कियों को छुड़ाया, तीन गिरफ्तार

गुरुग्राम, 11 सितंबर गुरुग्राम के भोंडसी इलाके से 'अपहृत' की गई दो लड़कियों को छुड़ाने के साथ ही, एक लड़की की मां समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान रिंकी तिवारी (35) और उसके साथी सागर और विकास उर्फ सूरज के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि 14-वर्षीय और एक नौ-वर्षीय दो लड़कियां शुक्रवार की रात लापता हो गई थीं।

पुलिस के मुताबिक, रिंकी अपहृत की गई 14 साल की बच्ची की मां और छोटी बच्ची की मां की दोस्त है। उसे अपनी दोस्त को 26 लाख रुपये लौटाने थे। इसलिए, उसने बच्ची का अपहरण करने और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने की योजना बनाई। पकड़े जाने से बचने के लिए उसने अपनी बेटी का भी अपहरण करवा लिया।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात छोटी बच्ची के परिवार ने भोंडसी में स्थित अपने घर में एक धार्मिक समारोह का आयोजन किया था, जिसमें तिवारी को आमंत्रित किया गया था।

पुलिस ने बताया कि समारोह के दौरान रिंकी ने बच्ची को आइसक्रीम दिलवाने के बहाने से घर से बाहर बुला लिया। तिवारी के सहयोगी सागर और विकास उर्फ ​​सूरज ने लड़की का अपहरण किया। संदेह से बचने के लिए, तिवारी ने छोटी बच्ची के माता-पिता से कहा कि उसकी बेटी का भी अपहरण कर लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) उपासना ने बताया कि रिंकी ने एक घंटे के बाद मोबाइल ऐप के माध्यम से छोटी लड़की के पिता से 50 लाख रुपये की मांग की। लेकिन हमारे साथियों ने समय पर लड़कियों को बचाया और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)