जयपुर, सात अप्रैल राजस्थान के प्रतापगढ़ में पुलिस ने एक मुर्गी फार्म पर छापा मारकर लगभग पांच करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थ एवं अवैध हथियार बरामद किए हैं तथा इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने सोमवार को बताया कि अरनोद थानाक्षेत्र में पुलिस ने रविवार को नौंगावा स्थित एक मुर्गी फार्म पर दबिश देकर एक किलो 650 ग्राम एमडी मादक पदार्थ के साथ साथ उसे बनाने में प्रयुक्त तीन किलो 330 ग्राम ‘क्रिस्टल पाउडर‘ और एक किलो ‘सफेद पाउडर’ बरामद किया।
बंसल के अनुसार 12 बोर दो बंदूक, एक पिस्तौल, 161 कारतूस एवं एक बिना नम्बरी मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में फरदीन खान पठान (25) को गिरफ्तार किया है। उनका कहना है कि जब्त मादक पदार्थ एवं कच्चे माल की अनुमानित कीमत पांच करोड़ रुपए आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन भाई फरदीन, नदीम खां, शेरदिल उर्फ दद्दु नागदेडा रास्ते पर स्थित खेत पर बने मुर्गी फार्म पर अवैध मादक पदार्थ रखकर उसकी तस्करी करते हैं जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY