मुंबई, नौ जुलाई मुंबई की एक अदालत ने बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से महिला की मौत के मामले में शिवसेना नेता राजेश शाह के ड्राइवर की पुलिस हिरासत मंगलवार को 11 जुलाई तक बढ़ा दी।
रविवार सुबह मध्य मुंबई के वर्ली इलाके में हुई दुर्घटना के समय ड्राइवर राजर्षि बिदावत इस मामले के मुख्य आरोपी मिहिर शाह (24) के साथ लग्जरी कार में बैठा था।
मिहिर शाह पर आरोप है कि उसने अपनी बीएमडब्ल्यू कार से स्कूटर पर सवार कावेरी नखवा (45) नामक महिला को टक्कर मार दी और उसके पति को घायल कर दिया। घटना के बाद मिहिर भाग गया था। पुलिस ने मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया है।
ड्राइवर को मंगलवार को एक दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (सिवरी कोर्ट) एस पी भोसले के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने आगे की पूछताछ के लिए उसकी हिरासत बढ़ाने का अनुरोध करते हुए अदालत से कहा कि उसने गंभीर अपराध किया है और उसे दुर्घटना की परिस्थितियों के बारे में जानकारी थी।
इस मामले में पालघर जिले का शिवसेना नेता राजेश शाह भी आरोपी है और फिलहाल जमानत पर बाहर है।
पुलिस के मुताबिक, वर्ली कोलीवाड़ा निवासी कावेरी नखवा (45) रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे अपने पति प्रदीप के साथ डॉ. एनी बेसेंट मार्ग से गुजर रही थीं, तभी बीएमडब्ल्यू सवार मिहिर शाह ने दंपति के दोपहिया वाहन को कथित तौर पर टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मिहिर बांद्रा-वर्ली सी लिंक की ओर भाग गया। इसके बाद मिहिर अपनी कार और बगल वाली सीट पर बैठे ड्राइवर बिदावत को बांद्रा इलाके में कला नगर के पास छोड़कर फरार हो गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)