श्रीनगर, 10 अक्टूबर: पुलिस (Police) ने रविवार को कहा कि ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया और पिछले हफ्ते मोहम्मद शफी लोन की हत्या की साजिश में शामिल आतंकवादियों के चार सहयोगियों को जम्मू-कश्मीर के बांदीपुर जिले में गिरफ्तार किया गया है.पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बांदीपुर पुलिस की एक विशेष टीम को मामले की जांच सौंपी गई थी और पूरी तरह से मानवीय और तकनीकी पुष्टि के बाद, टीआरएफ से जुड़े आतंकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार करके मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया. ’’
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के गिरफ्तार सहयोगियों की पहचान तारिक अहमद डार उर्फ तारिक खौचा, मोहम्मद शफी डार, मुदासिर हसन लोन और बिलाल अहमद डार उर्फ साहेब खौचा के रूप में हुई है.प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हालांकि, हत्या में शामिल आतंकवादियों का एक सहयोगी फरार है और कथित तौर पर आतंकवादी समूह में शामिल हो गया है तथा उसकी पहचान इम्तियाज अहमद डार उर्फ कोटरू के रूप में हुई है. ’’यह भी पढ़े: पाकिस्तानी आतंकियों से सूचनाएं साझा करने वाला संदिग्ध जासूस गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह सामने आया कि लोन की हत्या पाकिस्तान निवासी लश्कर-ए-तैयबा के हैंडलर लाला उमर के इशारे और निर्देश पर की गई.उन्होंने कहा, ‘‘नापाक साजिश को अंजाम देने के लिए साजिश शाहगुंड, हाजिन इलाके के लश्कर-ए-तैयबा (टीआरएफ) मॉड्यूल द्वारा रची गई थी. मॉड्यूल ने लक्ष्य की पूरी तरह से रेकी की और उसकी सभी गतिविधियों पर करीब से नजर रखी गई. ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)