श्रीनगर, 10 दिसंबर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव का कवर कर रहे तीन पत्रकारों की पुलिस ने बृहस्पतिवार को कथित रूप से पिटाई कर दी।
पत्रकारों फैयाज लोलु, मुदसिर कादरी और जुनैद रफीक ने दावा किया है कि पुलिस ने उनके उपकरण जब्त कर लिए और पिटाई करने के बाद उन्हें चौकी ले गए।
यह भी पढ़े | Ram Lal Rahi Passes Away: पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री राम लाल राही का सीतापुर में हुआ निधन.
कश्मीर प्रेस क्लब ने अनंतनाग जिले के श्रीगुफवाड़ा में हुई घटना को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताते हुए जांच की मांग की है। वहीं कश्मीर एडिटर्स गिल्ड ने इसपर चिंता जतायी है।
पुलिस अधिकारियों ने घटना पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है।
यह भी पढ़े | West Bengal: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को CM ममता बनर्जी ने बताया नौटंकी, कही ये बात.
प्रेस क्लब ने एक बयान में कहा, ‘‘आशा करते हैं कि प्रेस की स्वतंत्रता का उल्लंघन करने वाले इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’ क्लब ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से ऐसी घटनाओं पर संज्ञान लेने और संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की।
इस बीच पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करके घटना की निंदा की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY