देश की खबरें | पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार किए

आगरा, 10 दिसंबर आगरा की शमसाबाद पुलिस ने सोमवार देर रात भानपुरा बाईपास के पास दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।

शमसाबाद क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गिरीश कुमार के अनुसार पुलिस मुखबिर की सूचना पर भानपुरा बाईपास के पास वाहनों की जांच कर रही थी तभी बाइक पर सवार दोनों बदमाशों ने पुलिस को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई तथा एक गोली दिलीप बण्डा नामक बदमाश के पैर में लगी।

कुमार ने बताया कि पुलिस ने दिलीप और उसके साथी बण्टी को गिरफ्तार कर लिया है तथा दिलीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों इन दोनों बदमाशों ने शमसाबाद में एक महिला से गहनों से भरा बैग लूट लिया था जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी।

एसीपी ने बताया कि बदमाशों से लूटे हुए कुछ गहने भी बरामद किए हैं। पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)