देश की खबरें | पुलिस ने हत्या सहित कई मामलों में वांछित इनामी बदमाश को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया

धौलपुर (राजस्थान), 23 अप्रैल धौलपुर जिला पुलिस ने हत्या सहित कई मामलों में वांछित एक इनामी बदमाश को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित मेहरड़ा ने बुधवार को बताया कि 35 हजार रुपये के इनामी बदमाश विष्णु उर्फ भगत के विरुद्ध करीब एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि भगत की राजस्थान के साथ-साथ मध्यप्रदेश पुलिस को भी तलाश थी।

मेहरड़ा ने बताया कि पुलिस की टीम ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में मां ज्वाला मंदिर के पास स्थित एक रेस्तरों से बदमाश भगत को गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने बताया कि पिछले एक साल से अधिक समय से पुलिस टीमें लगातार भगत को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में तलाश कर रही थी और उसकी गिरफ्तारी पर 35 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है।

उन्होंने बताया कि वह वर्ष 2019 में जिले के कौलारी थाना क्षेत्र में अपने साथियों के साथ व्यापारी जगदीश प्रजापति की गोली मारकर हत्या करने में शामिल था।

एसपी ने बताया कि वह अपने साथियों के पुलिस टीम पर गोलीबारी करने में भी शामिल था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)