कोलकाता, 27 फरवरी : पुलिस ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संकटग्रस्त संदेशखालि जा रहे ‘इंडियन सेक्युलर फ्रंट’ (आईएसएफ) के विधायक नौसाद सिद्दीकी को यहां साइंस सिटी इलाके के पास से गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि सिद्दीकी को निवारक कानूनों के तहत गिरफ्तार किया गया है.
जिला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए संदेशखालि के संवेदनशील इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है. सिद्दीकी ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझे क्यों गिरफ्तार किया है. यह संदेशखालि से कई किलोमीटर दूर है. मैं संदेशखालि के ग्रामीणों से मिलने के लिए वहां जा रहा था. मैंने कोई नियम या कानून नहीं तोड़ा.” यह भी पढ़ें : Rajya Sabha Elections: राज्यसभा के लिए मतदान शुरू, सीएम योगी ने डाला वोट, केशव का भाजपा के सभी उम्मीदवारों के जीतने का दावा
सिद्दीकी ने कहा कि उनकी संदेशखालि में दो कार्यक्रम आयोजित करने की योजना थी. आईएसएफ विधायक को लालबाजार में कोलकाता पुलिस मुख्यालय ले जाया गया.