BJK Cup: पोलैंड और इटली बीजेके कप के सेमीफाइनल में
BJK Cup

ईगा स्वियातेक ने एकल और युगल दोनों मुकाबले जीते जिससे पोलैंड ने चेक गणराज्य को 2-1 से हराया. स्वियातेक की तरह जैस्मिन पाओलिनी ने भी अपना एकल और युगल मुकाबला जीता जिससे इटली ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जापान को 2-1 से शिकस्त दी. मेरी बोजकोवा ने मैग्डेलेना फ्रेच को 6-1, 4-6, 6-4 से हराकर चेक गणराज्य को 1-0 की बढ़त दिलाई.

दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी स्वियातेक ने इसके बाद लिंडा नोसकोवा को 7-6, 4-6, 7-5 से हराकर मुकाबले को 1-1 से बराबर कर दिया. पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता स्वियातेक ने इसके बाद केटरजिना कावा के साथ मिलकर केटरीना सिनियाकोवा और बोजकोवा को 6-2, 6-4 से हराकर पोलैंड को सेमीफाइनल में जगह दिलाई. इससे पहले विंबलडन और फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाली पाओलिनी ने पिछली बार के उप विजेता इटली के 0-1 से पिछड़ने के बाद मोयुका उचिजिमा को 6-3, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल मुकाबले को 1-1 से बराबर किया. यह भी पढ़ें : Virat Kohli Records: विराट कोहली के लिए खास होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बना सकते हैं कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, डालें इन पर एक नजर

पाओलिनी ने इसके बाद सारा इरानी के साथ मिलकर शुको ओयामा और एरी होजुमी को 6-3, 6-4 से हराकर इटली को अंतिम चार में जगह दिलाई. जापान की इना शिबाहारा ने इससे पहले एलिसाबेटा कोसियारेटो को 3-6, 6-4, 6-4 से हराकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई थी.