नई दिल्ली, 14 जून: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार अपने विकास के कामों से जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) की सूरत इतनी बदल देगी कि पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से लोग भारत का हिस्सा बनने की मांग करेंगे. जम्मू कश्मीर के लिये एक डिजिटल जन संवाद रैली (Jan Samvad Rally) को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि जब पीओके के लोग पाकिस्तान के कब्जे से मुक्त होकर भारत का हिस्सा बनना चाहेंगे तब यह संसद के उस प्रस्ताव को पूरा करने की दिशा में कदम होगा जिसके तहत कहा गया था कि यह पूरा क्षेत्र देश का एक अभिन्न अंग है.
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार यह संदेश देने में कामयाब रही है कि जम्मू कश्मीर का विकास उसकी प्राथमिकता है. हमारा प्रयास अगले पांच सालों में इसकी सूरत इतनी बदल देने का है कि पीओके के लोगों को इससे ईर्ष्या होगी. वे यह इच्छा करेंगे कि काश वे भारत का हिस्सा होते, तो उनकी किस्मत भी बदल गई होती.”
मंत्री ने कहा, “भविष्य में क्या होता है, इंतजार करते हैं. पीओके से पाकिस्तान के कब्जे से मुक्त होने और भारत के साथ रहने की मांग उठेगी. जब यह होगा तो संसद का प्रस्ताव भी पूरा हो जाएगा.” जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में बांटने संबंधी विधेयक के प्रस्ताव को पिछले साल संसद में पेश करने के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने दोहराया था कि पीओके और चीन के कब्जे वाला अक्साई चिन का इलाका भारत का अभिन्न अंग है.
संसद पूर्व में यह प्रस्ताव पारित कर चुकी है कि पीओके भारत का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि भारतीय समाचार चैनलों द्वारा पाक के कब्जे वाले मुजफ्फराबाद और गिलगित का तापमान अपनी मौसम की खबरों में बताए जाने के बाद पड़ोसी देश का “तापमान” बदल गया है और वह ज्यादा शरारत कर रहा है. उनका इशारा घाटी में आतंकवाद के संदर्भ में था. उन्होंने कहा कि भारतीय बल इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)