जरुरी जानकारी | पीएन गाडगिल के आईपीओ को दूसरे दिन 6.88 गुना अभिदान

नयी दिल्ली, 11 सितंबर आभूषण खुदरा श्रृंखला पीएन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को दूसरे दिन 6.88 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ में 1,68,85,964 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 11,61,92,123 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 15.74 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 6.97 गुना अभिदान मिला।

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटे को आठ प्रतिशत अभिदान मिला।

पीएन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड ने सोमवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से 330 करोड़ रुपये जुटाए थे।

आईपीओ 12 सितंबर को बंद होगा और बोली के लिए मूल्य दायरा 456-480 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

महाराष्ट्र स्थित कंपनी का आईपीओ 850 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट द्वारा 250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

वर्तमान में, एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट के पास पीएन गाडगिल ज्वेलर्स की 99.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)