Maharashtra Politics: शरद पवार का बड़ा बयान, कहा- एनसीपी के भ्रष्टाचार पर बात करते थे PM मोदी, अब दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें
Sharad Pawar

मुंबई: शरद पवार ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेताओं के भ्रष्टाचार पर बात की थी, लिहाजा अब उन्हें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें दंडित करना चाहिए. पवार ने नासिक जिले के येवला में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के पास सारी सरकारी मशीनरी है. उन्हें इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें दंडित करना चाहिए.”

शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार और राकांपा के आठ विधायकों के महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होने के एक सप्ताह बाद येवला में रैली करके अपनी राज्यव्यापी यात्रा शुरू की. येवला पार्टी के बागी नेता तथा मंत्री छगन भुजबल का निर्वाचन क्षेत्र है. Iron Bridge Stolen In Mumbai: मुंबई में 6000 किलो लोहे से बना पुल चोरी, ऐसे पकड़ में आए चोर; 4 गिरफ्तार

पवार की यात्रा के लिए उत्तर मुंबई से 250 किलोमीटर दूर एक छोटे से कस्बे येवला को चुना जाना पार्टी को फिर से खड़ा करने की उनकी कोशिशों को दर्शाता है. मोदी ने भोपाल में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राकांपा के नेताओं पर 70 हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया था.

शरद पवार ने येवला रैली में राकांपा के बागी नेताओं से उनकी उम्र को मुद्दा नहीं बनाने को कहा. पवार ने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए काम करते रहेंगे. भुजबल का नाम लिए बिना पवार ने कहा, “मैंने कुछ लोगों पर विश्वास करके गलती की, लेकिन मैं इसे दोहराउंगा नहीं. मैं उस गलती की माफी मांगने यहां आया हूं.”

रैली से पहले शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने बारिश में भीगते हुए एक वाहन में बैठे अपने पिता की तस्वीर साझा की. साल 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले में बारिश में भीगते हुए एक रैली को संबोधित करने की शरद पवार की तस्वीर वायरल हो गई थी, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)