Karnataka: प्रधानमंत्री मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तटीय कर्नाटक में करेंगे प्रचार
PM Narendra Modi and CM Yogi (Photo: PTI)

मंगलुरु, एक मई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आने वाले दिनों में दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे. मंगलुरु खंड के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रभारी उदय कुमार शेट्टी ने सोमवार को उडुपी में संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण कन्नड़ जिले के मुल्की में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यह भी पढ़ें: Karnataka Election: भाजपा के घोषणापत्र में समान नागरिक संहिता, नंदिनी दूध को बढ़ावा देने का वादा

शेट्टी ने कहा कि इस जनसभा में तीन लाख से अधिक लोग भाग लेंगे. उनके मुताबिक प्रधानमंत्री की इस जनसभा में दोनों जिलों के 13 विधानसभा क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि मोदी 70 एकड़ में फैले मैदान में सुबह 11 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने हालांकि इसकी तारीख नहीं बताई.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए छह मई को आएंगे। वह दोपहर 12 बजे पुत्तूर, दोपहर डेढ़ बजे बंतवाल और तीन बजे करकला में चुनाव प्रचार कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

इस बीच, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार शाम भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू के घर का दौरा किया. नेट्टारू की पिछले साल सुलिया के बेलारे में हमलावरों ने हत्या कर दी थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)