देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को गुजरात में विभिन्न रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

नयी दिल्ली, 14 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गुजरात में रेलवे की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और ‘एक्वाटिक्स एंड रोबॉटिक्स गैलरी’ तथा गुजरात साइंस सिटी में स्थित ‘नेचर पार्क’ जनता को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को कहा कि रेलवे की परियोजनाओं में नया पुन:विकसित गांधीनगर राजधानी रेलवे स्टेशन, बड़ी लाइन में तब्दील और विद्युत इंजन के संचालन के योग्य महेसाणा-वरेठा लाइन और हाल ही में विद्युत लाइन में तब्दील सुरेन्द्रनगर-पीपावाव लाइन का लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर राजधानी-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और गांधीनगर राजधानी तथा वरेठा के बीच एमईएमयू, दो नयी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि गांधीनगर राजधानी रेलवे स्टेशन को 71 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बनाया गया है और वहां आधुनिक हवाईअड्डे के अनुरुप ही विश्वस्तरीय सुविधाएं दी गई हैं।

दिव्यांगों की सुविधा के लिए विशेष टिकट खिड़की, रैम्प, लिफ्ट और सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पूरे भवन को हरित भवन के रूप में डिजाइन किया गया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, स्टेशन पर अत्याधुनिक थीम आधारित लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, जिसमें 32 थीम निर्धारित हैं, वहीं स्टेशन परिसर में पांच सितारा होटल भी होगा।

अत्याधुनिक एक्वाटिक गैलरी के टैंकों में दुनिया भर से लाये गए विभिन्न प्रजाति के जलीय जीव हैं, वहीं मुख्य टैंक में दुनिया भर से लाये गए शार्कों को रखा गया है। दर्शकों को विशेष अनुभव देने के लिए 28 मीटर लंबा वाक-वे सुरंग भी बनाया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)