Tripura Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री मोदी त्रिपुरा में शनिवार को दो रैलियों को संबोधित करेंगे
पीएम मोदी (Photo Credits ANI)

अगरतला, 11 फरवरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के समर्थन में शनिवार को दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पार्टी के एक नेता ने जानकारी दी. भाजपा नेता ने बताया कि मुख्यमंत्री माणिक साहा, भाजपा की राज्य इकाई के चुनाव प्रभारी महेश शर्मा और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य यहां महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे.

भाजपा की राज्य इकाई के मीडिया प्रभारी सुनीत सरकार ने बताया कि मोदी धलाई जिले के अंबासा में दोपहर करीब 12 बजे पहली रैली को संबोधित करेंगे और उनके द्वारा दूसरी रैली को गोमती में अपराह्न तीन बजे संबोधित किये जाने की संभावना है. यह भी पढ़ें : Ban on BBC: सुप्रीम कोर्ट ने भारत में बीबीसी पर प्रतिबंध लगाने की याचिका खारिज की, कहा- ‘डॉक्यूमेंट्री देश को कैसे प्रभावित कर सकती है’

सरकार ने बताया कि प्रधानमंत्री 13 फरवरी को भी राज्य का दौरा कर सकते हैं. त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को चुनाव होने हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.