कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को इतिहास का बहुत कम ज्ञान है और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की स्वतंत्रता सेनानी मातंगिनी हाजरा (Matangini Hazra) को असम (Assam) की रहने वाली बताने के लिये उन्हें माफी मांगनी चाहिए. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा कि टीएमसी स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान हुई गलती को लेकर अनावश्यक विवाद पैदा कर रही है. भगवा पार्टी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी अतीत में अपने भाषणों में कई गलतियां की हैं. West Bengal: टीएमसी नेता मुकुल रॉय ने दिया बड़ा बयान, कहा- उपचुनाव में भाजपा की होगी जीत, नया विवाद शुरू
पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि प्रधानमंत्री को इतिहास का बहुत कम ज्ञान है और उन्होंने महज लिखित भाषण "नाटकीय अंदाज" में पढ़ दिया.
टीएमसी प्रवक्ता ने ट्वीट किया, "भाजपा, क्या मातंगिनी हाजरा असम से थीं ? क्या आप पागल हैं, आपको इतिहास का ज्ञान नहीं है. आपके अंदर कोई भावना नहीं है. आपने महज एक लिखित भाषण (वह भी दूसरों द्वारा लिखा) नाटकीय अंदाज में पढ़ दिया."
घोष ने भाषण की एक कथित क्लिप संलग्न करते हुए कहा, "यह बंगाल का अपमान है. आपको माफी मांगनी चाहिए. उम्मीद है कि पूर्वी मिदनापुर से आपका एलओपी (विपक्ष का नेता) भी ऐसी गलती की निंदा करेगा."
टीएमसी नेता ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं नंदीग्राम के भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी से जवाब मांगा, जिन्होंने अस्वतंत्रता संग्राम में मिदनापुर के योगदान का उल्लेख किया था, जहां की मातंगिनी हाजरा रहने वाली थी.
टीएमसी ने अपने आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया, "मातंगिनी हाजरा बंगाल की एक स्वतंत्रता सेनानी हैं, श्रीमान नरेन्द्र मोदी!"
विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, प्रदेश भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने कहा, "यह प्रधानमंत्री की ओर से की गई एक छोटी सी गलती थी और टीएमसी जानबूझकर इसे उजागर कर रही है और उनके भाषण के अन्य हिस्सों को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है, जिनमें उन्होंने केंद्र द्वारा शुरू की गई कई परियोजनाओं का जिक्र किया है."
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने कहा, "यह जुबान फिसलना था. हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और इतिहास पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई सिलसिलेवार गलतियों के बारे में क्या? क्या उन्होंने कभी उन गलतियों के लिए माफी मांगी?"
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा, "प्रधानमंत्री द्वारा बंगाल के इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम में इस राज्य के योगदान के बारे में अज्ञानता दिखाना एक गंभीर गलती है."
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)