प्रधानमंत्री मोदी ने 600 मेगावाट की कामेंग पनबिजली परियोजना देश को समर्पित की
PM Narendra Modi

ईटानगर, 19 नवंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में 600 मेगावाट की कामेंग पनबिजली परियोजना राष्ट्र को समर्पित की.

कामेंग पनबिजली परियोजना को पश्चिम कामेंग जिले में 80 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में 8,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. यह भी पढ़ें : Noida Encounter: ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 गिरफ्तार, दूसरा फरार

इससे अरुणाचल प्रदेश को बिजली अधिशेष राज्य बनाने और राष्ट्रीय ग्रिड को स्थिरता एवं एकीकरण के मामले में लाभ होने की उम्मीद है.