गुवाहाटी, आठ दिसंबर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को पुलिस से उन खबरों की जांच करने को कहा, जिनमें समूहों द्वारा कई पत्रकारों समेत महिलाओं की तस्वीरों का इस्तेमाल सोशल मीडिया मंच पर अश्लील सामग्री के लिए करने की बात सामने आई है।
एक कार्यक्रम के इतर जब शर्मा से इस घटना पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं डीजीपी से मामले की जांच करने को कहूंगा।’’
मनोरंजन उद्योग सहित कई पत्रकारों और महिलाओं को सोशल मीडिया मंच पर समूहों द्वारा निशाना बनाया गया है, जो इन महिलाओं से मिलाने का वादा करके उपयोगकर्ताओं को फंसाने के लिए उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल करते हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि कुछ पीड़ितों ने पहले ही शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
‘असम वूमेन जर्नलिस्ट फोरम’ (एडब्ल्यूजेएफ) ने पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को निशाना बनाने के ऐसे कृत्य की निंदा की और इसे ‘‘ऑनलाइन उत्पीड़न और महिलाओं के खिलाफ अपराध’’ करार दिया।
एडब्ल्यूजेएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘यह परेशान करने वाला है कि हमारे कुछ सदस्यों को फेसबुक पेज - ‘असमिया गर्ल्स ऑनलाइन’ और ‘असमिया ब्यूटीफुल गर्ल्स’ चलाने वाले अज्ञात उपयोगकर्ताओं द्वारा इस तरह निशाना बनाया गया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)