देश की खबरें | फिलीपीन के राष्ट्रपति भारत की यात्रा करेंगे, प्रधानमंत्री मोदी के साथ होगी द्विपक्षीय वार्ता

नयी दिल्ली, 31 जुलाई फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर चार से आठ अगस्त तक भारत की यात्रा पर आएंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि मार्कोस राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि फिलीपीन के राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है।

राष्ट्रपति मार्कोस की आगामी राजकीय यात्रा भारत-फिलीपीन राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा दोनों नेताओं के लिए भविष्य के द्विपक्षीय सहयोग का मार्ग प्रशस्त करने और आपसी हित के क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करने का एक अवसर है।

उसने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मार्कोस पांच अगस्त को द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मार्कोस अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी इस यात्रा के दौरान मार्कोस से मुलाकात करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)