Petrol and Diesel Price: फरवरी में पेट्रोल की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 12.2 लाख टन पर, डीजल की मांग में 25 प्रतिशत का उछाल

देश में ईंधन की मांग में फरवरी में सबसे तेज उछाल आया। बृहस्पतिवार को आए उद्योग के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने पड़ी जोरदार ठंड के चलते इस महीने पेट्रोल और डीजल की खपत दो अंक में बढ़ी।

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 16 फरवरी : देश में ईंधन की मांग में फरवरी में सबसे तेज उछाल आया. बृहस्पतिवार को आए उद्योग के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने पड़ी जोरदार ठंड के चलते इस महीने पेट्रोल और डीजल की खपत दो अंक में बढ़ी. आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की बिक्री लगभग 18 प्रतिशत बढ़कर 12.2 लाख टन हो गई. पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 10.4 लाख टन था.

यह आंकड़ा 2021 में फरवरी के पहले पखवाड़े के मुकाबले 18.3 प्रतिशत अधिक है. समीक्षाधीन अवधि में मासिक आधार पर पेट्रोल की मांग में 13.6 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई. इससे पहले जनवरी में मासिक आधार पर मांग 5.1 प्रतिशत घट गई थी. ठंड के मौसम में वाहनों की आवाजाही घटने के चलते यह कमी आई थी. यह भी पढ़ें : Gorakhpur: सांसद खेल महाकुंभ पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा- मैदान खेल का हो या जिंदगी का, हार-जीत लगी रहती है

देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ईंधन डीजल की बिक्री 1-15 फरवरी के दौरान सालाना आधार पर करीब 25 प्रतिशत बढ़कर 33.3 लाख टन हो गई. उद्योग सूत्रों ने कहा कि डीजल की मांग बढ़ी है, क्योंकि ट्रक सड़कों पर लौट आए हैं और कृषि क्षेत्र में तेजी आई है.

Share Now

\