नयी दिल्ली, 26 जून राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम दो साल में पहली बार 80 रुपये प्रति लीटर के पार हो गए हैं। पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल कीमतों में बढ़ोतरी की।
पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की कीमतों को लेकर अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल कीमतों में जहां 21 पैसे प्रति लीटर की और बढ़ोतरी की गई है, वहीं डीजल के दाम 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं।
यह भी पढ़े | दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर, कोविड-19 के मामले 94 लाख के पार.
दिल्ली में अब पेट्रोल का दाम 79.92 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 80.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल कीमतें 80.02 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 80.19 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। वाहन ईंधन के दाम देशभर में बढ़ाए गए हैं, लेकिन स्थानीय बिक्रीकर या मूल्यवर्धित कर (वैट) की वजह से विभिन्न राज्यों में इनकी कीमतों में अंतर होता है।
मुंबई में पेट्रोल का दाम 86.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
दिल्ली में पेट्रोल कीमतें दो साल में पहली बार 80 रुपये प्रति लीटर के पर निकली हैं। वहीं डीजल के दाम इस समय अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर हैं। सितंबर, 2018 में पेट्रोल 80 रुपये प्रति लीटर के पर गया था। शुक्रवार को डीजल कीमतों में जहां लगातार 20वें दिन बढ़ोतरी हुई है, वहीं तीन सप्ताह से भी कम समय में पेट्रोल के दाम 19 बार बढ़ाए गए हैं।
सात जून से पेट्रोल 8.87 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। वहीं इस दौरान डीजल कीमतों में 10.8 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)