Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन वृद्धि
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर : पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतों में लगातार तीसरे दिन 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के बाद शुक्रवार को देश भर में पेट्रोल और डीजल के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. सरकारी खुदरा ईंधन विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड 106.89 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 112.78 रुपये प्रति लीटर हो गयी. मुंबई में डीजल अब 103.63 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है जबकि दिल्ली में इसकी कीमत 95.62 रुपये प्रति लीटर है.

कीमतों में बढ़ोतरी का यह लगातार तीसरा दिन है. 18 और 19 अक्टूबर को दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था जबकि उससे पहले लगातार चार दिन कीमतों में हर दिन 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी थी. जहां पेट्रोल पहले ही देश के सभी प्रमुख शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर या उससे अधिक का आंकड़ा छू चुका है, डीजल भी एक दर्जन से अधिक राज्यों में उस स्तर को पार कर चुका है और श्रीनगर से लेकर चेन्नई तक कई शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है. यह भी पढ़ें : Petrol, Diesel Prices Today: पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े, फिर से 35 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ

श्रीनगर में डीजल की कीमत 99.49 रुपये प्रति लीटर है जबकि चेन्नई में इसकी कीमत 99.92 रुपये हो गयी है. स्थानीय करों के आधार पर कीमतें राज्यों में अलग-अलग होती हैं. सितंबर के अंतिम सप्ताह में कीमतों में बदलाव में तीन सप्ताह के लंबे अंतराल को समाप्त करने के बाद से, पेट्रोल की कीमतों में यह 19वीं वृद्धि है और डीजल की कीमतों में 22वीं बार वृद्धि हुई है. तब से डीजल की कीमत में कुल 7.20 रुपये और पेट्रोल की कीमत में 5.70 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.